Complaint Filed Against Goons Police Investigate Assault on Woman in Kurra महिला के बाल पकड़कर खरंजे पर खींचा, कपड़े फाड़े, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsComplaint Filed Against Goons Police Investigate Assault on Woman in Kurra

महिला के बाल पकड़कर खरंजे पर खींचा, कपड़े फाड़े

Mainpuri News - मैनपुरी। सीएम कार्यालय से की गई शिकायत के आधार पर कुर्रा पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
महिला के बाल पकड़कर खरंजे पर खींचा, कपड़े फाड़े

सीएम कार्यालय से की गई शिकायत के आधार पर कुर्रा पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने शिकायत की कि दबंगों ने उसे घर से बाहर खींच लिया और बाल पकड़कर गांव के खरंजे पर ले गए, मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने पीड़िता के भाई की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद कुर्रा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वे घरों से भाग निकले हैं। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भगी निवासी अनुपम पत्नी रोहित ने शिकायत की कि उसके परिवार के संजय पुत्र मुन्नालाल, चंद्रमोहन उर्फ बंटी पुत्र ईश्वर दयाल, रिंकेश पुत्र छोटेलाल उसके घरवालों से रंजिश मानते हैं। 22 फरवरी की शाम छह बजे वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी, तब ये लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे खरंजे पर खींच लिया और बुरी तरह मारापीटा। उसने भागकर अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया तो ये लोग दीवार कूदकर घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। बचाने आए पति रोहित पर भी हमला किया जिससे उनका एक हाथ टूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।