जेसीबी मालिक और चालक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा भट्ठा पर जेसीबी चलवा रहे युवक और जेसीबी के चालक के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी।

थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा भट्ठा पर जेसीबी चलवा रहे युवक और जेसीबी के चालक के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। शोरगुल होने पर जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुसमरा के ग्राम नीमनगर हुसैनपुर थाना किशनी निवासी अमित पुत्र विश्राम सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 19 मई को वह अपनी जेसीबी मशीन जटपुरा भट्ठा पर चलवा रहा था। तभी वहां आए दबंगों ने उसके और जेसीबी मशीन के संचालक अभिषेक पुत्र मानसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
शोरगुल होने पर जब लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने राहुल पुत्र वकील निवासी उदयपुर कला, आशीष पुत्र गोविंद यादव, अमन पुत्र राकेश यादव, आजाद पुत्र अज्ञात निवासीगण किशनपुरा थाना ऊसराहार इटावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।