Dabang Attack on Woman and Family in Manchhana Village Police File Case मंछना में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDabang Attack on Woman and Family in Manchhana Village Police File Case

मंछना में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

Mainpuri News - ग्राम मंछना में दबंगों ने महिला संध्या और उसके परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने गाली गलौज की, पथराव किया और घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें क्षतिग्रस्त कर दीं। फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 17 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
मंछना में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम मंछना में दबंगों ने महिला और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। गाली गलौज की गई। मारपीट कर पथराव किया गया। घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी गईं। आरोपियों ने फायरिंग करके दहशत भी फैलाई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम मंछना निवासी संध्या पत्नी ब्रजेश ने तहरीर देकर शिकायत की कि ग्रामवासी आसेंद्र पुत्र तिलक सिंह शराब के नशे में उसके घर पर आया और गाली गलौज कर मारने की धमकी देने लगा। गांव के ही मोनू उर्फ उदयप्रताप पुत्र रामप्रताप, राजू पुत्र सुरेंद्र चौहान, करू पुत्र कलक्टर सिंह तोमर, सतेंद्र पुत्र रामलखन, प्रिंस चौहान पुत्र ओमकार, गौरव पुत्र भूरे तोमर, सोनू चौहान पुत्र रामप्रताप, शैलेंद्र पुत्र मुकुट सिंह भी उसके घर आ गए और पथराव करने लगे। करू ने उसके हाथ में डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। आरोपियों ने उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पिंकू ने तमंचे से गोली चलाई, जिससे वह लोग बाल-बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।