Electricity Employees Launch 72-Hour Strike Against Privatization आज से बिजली कर्मियों का 72 घंटे का कार्य बहिष्कार होगा शुरू, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsElectricity Employees Launch 72-Hour Strike Against Privatization

आज से बिजली कर्मियों का 72 घंटे का कार्य बहिष्कार होगा शुरू

Mainpuri News - मैनपुरी। बिजली कर्मचारियों ने अपने हक के लिए सत्याग्रह आंदोलन का आगाज कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 20 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
आज से बिजली कर्मियों का 72 घंटे का कार्य बहिष्कार होगा शुरू

बिजली कर्मचारियों ने अपने हक के लिए सत्याग्रह आंदोलन का आगाज कर दिया है। 72 घंटे का कार्य बहिष्कार आज बुधवार से शुरू होगा। कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन करके प्रशासन के सामने अपनी एकता का प्रदर्शन कर दिया है। उधर हड़ताल से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी बिजली उपकेंद्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए डीएम, एसपी पल-पल की खबर लेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन संविदा कर्मचारी संगठन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध सभा का आयोजन किया गया।

संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारी अनिल कुमार वर्मा, हसंराज कौशल, राधेश्याम यादव, पियूष शुक्ला, ऐन्द्र कुमार शर्मा, शिवांश तिवारी ने कहा कि निजीकरण किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जाएगा। निजीकरण सभी कर्मचारियों के खिलाफ है। निजीकरण से उनके परिवार का भविष्य अंधेरे में है। उपभोक्ताओं का निजी घरानों द्वारा शोषण किया जाएगा। संगठन के अजीत सिंह, अजय यादव ने कहा कि निजीकरण से पूंजीपतियों का भला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।