मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महावीर की प्रतिमा का किया प्रक्षालन
Mainpuri News - भोगांव। जीओ और जीने दो, जय बोलो महावीर की, जैन धर्म की जय-जयकार जैसे उदघोषों के बीच महावीर स्वामी की रथयात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।

जीओ और जीने दो, जय बोलो महावीर की, जैन धर्म की जय-जयकार जैसे उदघोषों के बीच महावीर स्वामी की रथयात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज द्वारा रथयात्रा जैन मार्केट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार का भ्रमण करती हुई चंद्रप्रभु जिनालय पहुंचकर समाप्त हुई। सबसे आगे बच्चे केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। रथ पर चार इंद्रों के रूप में मनीष जैन, कुमुद जैन, अमन जैन तथा सचिन जैन चंवर ढुला रहे थे। खव्वासी के रूप में शैंकी जैन, सारथी के रूप में सौरभ जैन कुल्लू तथा कुबेर के रूप में अशेष जैन बैठे हुए थे। रथयात्रा वापस अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई। यहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महावीर की प्रतिमा का प्रक्षालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।