हाईस्कूल में शत प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 98.26 प्रतिशत पास
Mainpuri News - मैनपुरी। आईसीएसई बोर्ड ने बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया। जनपद में एक मात्र सेंट थॉमस स्कूल में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

आईसीएसई बोर्ड ने बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया। जनपद में एक मात्र सेंट थॉमस स्कूल में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में पंजीकृत 160 में से 160 परीक्षार्थी पास हो गए। वहीं इंटरमीडिएट का परिणाम 98.26 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 115 में से 113 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बुधवार को परिणाम आया और पास होने की जानकारी मिली तो छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। बुधवार को घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में स्मृति यादव ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा उज्ज्वल चौहान ने 96.8 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय तथा गौरव ने 95.2 अंक हासिल कर तृतीय स्थान पाया है।
इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह ने 96.5 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान पाया। सौम्या चौहान 95.25 प्रतिशत तथा तरुष सक्सेना 95 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। खास बात ये है कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में छात्राओं ने बाजी मारी है। लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ विद्यालय में टॉप किया है। सेंट थॉमस विद्यालय के फादर विनोय जोसेफ ने सभी छात्र-छात्राओं को पास होने पर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।