Illegal Drug Sales at Grocery Store in Nasirpur Shop Sealed and Medicines Seized किराना की दुकान पर बिक रही दवाएं की गई जब्त , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Drug Sales at Grocery Store in Nasirpur Shop Sealed and Medicines Seized

किराना की दुकान पर बिक रही दवाएं की गई जब्त

Mainpuri News - मैनपुरी। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में सील किराना की दुकान को खोल दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 29 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
किराना की दुकान पर बिक रही दवाएं की गई जब्त

औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में सील किराना की दुकान को खोल दिया गया। एडीएम के निर्देश पर दुकान खोली गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान में दवा बेचने की शिकायत होने पर 25 दिन पहले दुकान सील कर दी थी। ताला खुला तो किराने की दुकान में दवाएं पायी गईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। दो दवाओं के नमूने लिए गए। ग्राम नसीरपुर में पवन कुमार किराना की दुकान में दवाइयों का बिक्री करते हैं। जबकि दवा बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया। नसीरपुर निवासी ही एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने 4 अप्रैल को दुकान का निरीक्षण गया। लेकिन दुकान बंद कर दी गई। काफी प्रयास के बाद भी दुकान नहीं खोली गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार घिरोर संदीप कुमार की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया। सोमवार को एडीएम रामजी मिश्रा के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने औषधि अनुसेवक राम कुमार, नायब तहसीलदार संदीप कुमार के साथ दुकान को खोला गया। दुकान में लगभग 25 हजार रुपये की मिली दवाएं जब्त कर ली गईं। दो दवाओं के नमूने लिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि किराना की दुकान में दवाओं की बिक्री हो रही थी। इस संबंध में लाइसेंस भी नहीं लिया गया। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।