भूतपूर्व सैनिकों की बैठक लेकर दी जानकारी
Mainpuri News - बेवर। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने थाना परिसर में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक लेकर उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने थाना परिसर में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक लेकर उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आर्मी हेडक्वार्टर ने देश के मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2025 के दौरान सेवानिवृत हुए भूतपूर्व सैनिकों से बात करने के निर्देश दिए हैं। इन्हें कभी भी आवश्यकता पड़ने पर बुलाया जा सकता है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से अपने आसपास व क्षेत्र में सभी सैनिकों को सरकार की दिशा निर्देश सूचित करने की अपील की। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए उन्होंने देश की सीमा पर पाकिस्तान से चल रहे तनाव को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान कैप्टन अरविंद सिंह, शिवनाथ सिंह, राज किशोर सिंह, सत्यपाल सिंह, मोहन श्याम सिंह, अजन्द्र कुमार, हरबंस सिंह, धर्मपाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुरेंद्र बाबू, अरविंद नारायण, श्रीकृष्ण, लज्जाराम, प्रताप सिंह, महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, वेदराम, जसराम सिंह, अवधेश कुमार दुबे, बृजमोहन सिंह, ब्रजराज सिंह, अरुण कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।