सेपक टकरा प्रतियोगिता नेशनल की टीम रही दूसरे स्थान पर
Mainpuri News - भोगांव। महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन मांगूर किरावली आगरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी सेपक टकरा प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई।

महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन मांगूर किरावली आगरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी सेपक टकरा प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। नेशनल महाविद्यालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। टीम मई माह के अंत में आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। आगरा में आयोजित अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता के पहले मैच में नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव ने ऊषा कॉलेज फरह मथुरा को हराया। सेमीफाइनल मैच में केआर पीजी कॉलेज मथुरा को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मैच नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव और आरबीएस कॉलेज आगरा के मध्य हुआ।
इसमें नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव की टीम उपविजेता रही। टीम के महाविद्यालय आने पर सचिव नकुल सक्सेना, अध्यक्ष डोंडा राजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत चौहान, प्राचार्य एसके निमेष, क्रीड़ाधिकारी प्रो. रनवीर सिंह, अरविंद सिंह, डा. आदित्य गुप्ता, डा. अनंत मिश्रा आदि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।