Jawahar Navodaya Vidyalaya Hosts Regional Kabaddi Tournament with Selected Teams for Hyderabad नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुने गए 12 खिलाड़ी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Hosts Regional Kabaddi Tournament with Selected Teams for Hyderabad

नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुने गए 12 खिलाड़ी

Mainpuri News - भोगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 22 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुने गए 12 खिलाड़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीन वर्गों में 48 छात्राओं की अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें से 12 खिलाड़ी चयनित किए गए। चयनित टीम के खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दूसरे दिन वाराणसी-ए, लखनऊ-ए और आगरा-ए टीमों ने विजय हासिल की। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय कबड्डी एसोसिएशन की निगरानी में 88 जिलों से आए खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल कर ट्रायल के रूप में 21 मैच कराये गए। अंडर 14 में वाराणसी-ए की टीम ने हरिद्वार को हराया। अंडर-17 में लखनऊ-ए की टीम ने हरिद्वार की टीम को हराकर विजय हासिल की। वही अंडर 19 में आगरा-ए की टीम ने लखनऊ-बी की टीम को हराया। सभी विजेता व उपविजेता टीम को प्राचार्य डा. राजेश कुमार यादव ने पुरस्कार वितरित किए गए। चयनकर्ता वीरसिंह, अवनीश, निर्भय सिंह, रामपाल, अनूप शुक्ला ने बालिका वर्ग अंडर-14 में वाराणसी की शिप्रा, जार्तिका, पिंकी, अनन्या, हरिद्वार की रोशनी, वंशिका, नंदिनी, लखनऊ-ए की दीक्षा, लखनऊ-बी की काजल, मुस्कान,आगरा-ए की नव्या, आगरा-बी की हिना को चयनित किया गया। जबकि आगरा-बी की डिंपल, वाराणसी-ए की नेहा, मीरा, लखनऊ-बी की अंजली को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

अंडर-17 और 19 में भी चुने गए खिलाड़ी

अंडर-17 में लखनऊ-बी की एकता, काशिका, कीर्ति, आगरा-ए की साजिया, रागिनी, वाराणसी-बी की सोनाली, आरुषि, मधु, हरिद्वार की स्नेहा, सौम्या, आगरा-बी की मनु, वाराणसी-ए की काजल चुनी गई। रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अंशिका, अंशू, प्रिया तथा नेहा चुनी गई। अंडर-19 में आगरा-ए की रौनक, दीक्षा, अनीषा, वाराणसी-ए की नेहा चौहान, साक्षी, ज्योति, हरिद्वार की आस्था, स्मृति, लखनऊ-बी की अदिति, श्रद्धा, प्रमिला, आगरा-बी की जानवी गौतम चुनी गई। रिजर्व खिलाड़ी के रूप में आगरा-ए की राधा, लखनऊ की श्रद्धा, हरिद्वार की उर्मिला, वाराणसी की अनामिका यादव चुनी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।