घर के बंटवारे को लेकर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास
Mainpuri News - मैनपुरी। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में 2016 में हुए शिशुपाल उर्फ सत्यभान हत्याकांड के एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में 2016 में हुए शिशुपाल उर्फ सत्यभान हत्याकांड के एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। एक आरोपी को पुलिस ने जांच के दौरान विवेचना से निकाल दिया और एक आरोपी के खिलाफ कोर्ट में अपराध साबित नहीं हुआ तो उसे दोषमुक्त करार दे दिया गया। 16 मई 2016 को घनश्यामपुर निवासी आदेश ने औंछा थाने जाकर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि मकान के बंटवारे को लेकर परिवार के ही अवधेश पुत्र नेकराम, रामप्रवेश पुत्र किताब सिंह तथा देवेंद्र पुत्र नौरतन सिंह ने उसके पिता शिशुपाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना वाले दिन शिशुपाल घर से तैयार होकर मैनपुरी दीवानी जा रहे थे। रास्ते में किचौरा पाठशाला के निकट मक्के के खेत में छिपे बैठे इन आरोपियों ने उनकी हत्या की। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की तो देवेंद्र के विरुद्ध साक्ष्य नहीं मिले और उसे जांच से निकाल दिया गया। शेष अवधेश और रामप्रवेश के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।