Lightning Strikes Claim Life in Ganga Jamuni Village आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत, युवक घायल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLightning Strikes Claim Life in Ganga Jamuni Village

आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत, युवक घायल

Mainpuri News - कुरावली/भोगांव। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली दो तीन स्थानों पर गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई वहीं एक युवक झु

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 10 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत, युवक घायल

बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली दो तीन स्थानों पर गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई वहीं एक युवक झुलस गया। झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आकाशीय बिजली से अधेड़ की मौत के मामले की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। गुरुवार की सुबह आसमान में काली घटाएं छायीं। बादलों की तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। कुरावली के ग्राम गंगा जमुनी में घर में सो रहे 55 वर्षीय सत्यराम पुत्र नाथूराम घर में सो रहे थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सत्यराम की मौत हो गई। सत्यराम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि आकाशीय बिजली से उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर कानूनगो राम बहादुर सिंह, लेखपाल अभिषेक मौके पर पहुंच गए। कुरावली पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों से पुलिस ने बात की। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिला प्रशासन ने भी अधेड़ की आकाशीय बिजली से मौत होने की पुष्टि नहीं की। वहीं सत्यराम के घर के पड़ोसी वरुण यादव पुत्र दिनेश के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उनके घर की पूरी बिजली लाइनें, बिजली बोर्ड जल गए। हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।