Mamata Rajput Welcomed as New BJP District President with Promises of Unity and Commitment कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम : रामनरेश, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMamata Rajput Welcomed as New BJP District President with Promises of Unity and Commitment

कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम : रामनरेश

Mainpuri News - भोगांव। भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ममता राजपूत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री सहित पार्टी पदाधिकारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 18 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम : रामनरेश

भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ममता राजपूत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मिठाई वितरण के साथ नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। उन्हें शॉल और फूल माला से सम्मानित भी किया गया। पूर्व मंत्री व विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन ने एक कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की। कहा की परिक्रमा करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करना आवश्यक है, केवल संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले व्यक्ति को ही मौका मिले तब ही जिले का संगठन मजबूत होगा। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।

हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया। चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। उसका कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव में पूरी कर्मठ और ईमानदारी के साथ पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा लगाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।