योजनाओं की समीक्षा कर पात्रों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए
Mainpuri News - मैनपुरी। सांसद डिंपल यादव ने दिशा की बैठक में बिजली अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति पर्याप्त मिलनी चाहिए।

सांसद डिंपल यादव ने दिशा की बैठक में बिजली अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति पर्याप्त मिलनी चाहिए। बिजली चोरी रोकी जाए और बिलिंग व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया। ये भी कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई का काम करेंगे, किसी भी कार्यालय से संबद्ध नहीं होंगे। उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य मिशन और निर्माण कार्य से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। सांसद को समीक्षा के दौरान बताया गया कि फसल बीमा योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6689 किसानों ने बीमा करवाया। इनमें 78 कृषकों को 7.10 लाख, खरीफ सीजन में 14580 किसानों के सापेक्ष 579 किसानों को 35.67 लाख का लाभ दिलाया गया। चालू रबी सीजन में 11510 किसानों ने फसल का पंजीकरण कराया है। सांसद को बताया गया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन में जनपद की स्थिति बेहतर है। टीकाकरण में लक्ष्य पूरे होने, जननी सुरक्षा में लक्ष्य के नजदीक पहुंचने की जानकारी दी गई। एंबुलेंस के रेस्पॉस टाइम में जिला ए-प्लस श्रेणी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।