Mysterious Disappearance of Man After Holi Sister-in-Law Accuses Wife and Lover of Murder देवर की हत्या कर पत्नी प्रेमी संग फरार, आरोप, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMysterious Disappearance of Man After Holi Sister-in-Law Accuses Wife and Lover of Murder

देवर की हत्या कर पत्नी प्रेमी संग फरार, आरोप

Mainpuri News - मैनपुरी। होली की छुट्टी पर घर आया देवर बीते 31 मार्च से लापता है। भाभी ने देवरानी व उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई करने

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 9 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
देवर की हत्या कर पत्नी प्रेमी संग फरार, आरोप

होली की छुट्टी पर घर आया देवर बीते 31 मार्च से लापता है। भाभी ने देवरानी व उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ने पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। थाना बिछवां के ग्राम सुन्नामई निवासी राधा देवी पत्नी सुशील कुमार जाटव ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसका देवर समीर कुमार पुत्र शिवराम बाहर केरल में नौकरी करता है व उसकी पत्नी वंशीगोहरा पर किराए के मकान पर रहती है। जब उसका देवर नौकरी पर जाता है तब देवरानी का प्रेमी घर पर आ जाता था। प्रेमी को वह मौसी का लड़का बताकर गुमराह करती चली आ रही है। होली के त्योहार पर देवर केरल से घर आया और वापस नहीं गया। जिसके चलते प्रेमी उसकी पत्नी से मिल नहीं पा रहा था। बीते 31 मार्च से उसका देवर समीर लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई पता न लग सका है। जिसके बाद बीते 7 अप्रैल को देवर की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिसके बाद दोनों के नंबर बंद है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी देवरानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी हैं और फरार हैं। पीड़िता ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।