मासूम की मौत पर रहस्य का पर्दा, विसरा हुआ सुरक्षित
Mainpuri News - मैनपुरी के ग्राम नगला भूरे में तीन दिन पहले हुई मासूम अंजली की मौत का रहस्य अभी तक नहीं सुलझा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कोई कारण नहीं मिला, इसलिए शव का विसरा फोरेंसिक लैब भेजा गया है। अंजली...

मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूरे में तीन दिन पूर्व हुई मासूम की मौत से रहस्य का पर्दा नहीं हट सका है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मासूम की मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ तो शव का विसरा सुरिक्षत किया गया और जांच के लिए फोरेंसिक लैब आगरा भेजा गया है। मासूम के पिता ने गला घोंटकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन तहरीर नहीं दी। अब लैब से जांच रिपोर्ट से मौत के रहस्य से पर्दा हट सको कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूरे निवासी अंजली की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में एलाऊ के ग्राम सिंहपुर निवासी जयसिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। 6 माह पहले अंजली एक बच्चे की मां बन गई। पांच दिन पहले ही वह अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। तीन दिन पहले उसकी मौत की खबर मिली तो पिता ने मायके पक्ष के लोगों पर गला घोंटकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए तो पोस्टमार्टम टीम ने शव का विसरा सुरक्षित किया और जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। शुक्रवार को चर्चा ये भी रही कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जहर से मौत होने की बात कही गई। कुर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने इस चर्चा को खारिज कर दिया और कहा कि विसरा जांच के लिए गया है। शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।