Residents of Bharatwal and Purohitana Demand Basic Amenities Amidst Municipal Negligence बोले मैनपुरी: मोहल्ला पुरोहिताना: अनदेखी से बिजली-पानी को तरस रहे लोग, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsResidents of Bharatwal and Purohitana Demand Basic Amenities Amidst Municipal Negligence

बोले मैनपुरी: मोहल्ला पुरोहिताना: अनदेखी से बिजली-पानी को तरस रहे लोग

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के मोहल्ला भरतवाल में समस्याओं का अंबार है। नगर पालिका प्रशासन को यहां के लोगों ने कई बार समस्याओं के समाधान के लिए शिकायती पत्र दिए, लेक

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 11 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: मोहल्ला पुरोहिताना: अनदेखी से बिजली-पानी को तरस रहे लोग

शहर के मोहल्ला भरतवाल में समस्याओं का अंबार है। नगर पालिका प्रशासन को यहां के लोगों ने कई बार समस्याओं के समाधान के लिए शिकायती पत्र दिए, लेकिन हमेशा इन शिकायती पत्रों को नजर अंदाज कर दिया गया। यहां के लोगों का कहना कि कि भरतवाल व पुरोहिताना में 10 हजार से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अकाल है। बिजली पानी की समस्या रहती है। प्रकाश व्यवस्था कोई इंतजाम नहीं है। इस इलाके की बदहाल सड़कें यहां के पिछड़ेपन की कहानी बताती हैं। यहां नियमित सफाई कार्य भी नहीं कराए जाते। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में लोगों ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की है। मगर जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे।

शहर के मोहल्ला भरतवाल और पुरोहिताना में सबसे बड़ी समस्या सफाई व्यवस्था न होने की है। पालिका प्रशासन ने कागजों में सफाई कर्मचारियों की फौज तैनात कर रखी है। इन कर्मचारियों को मानदेय देने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। मगर पुरोहिताना और भरतवाल के लोगों को सफाई व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा। यहां के निवासी हरीशंकर, लालाराम, नेमकुमार, महेश, दीपक, रेनुका, सैफाली आदि का कहना है कि पालिका प्रशासन अन्य मोहल्लों की तरह यहां भी नियमित सफाई का इंतजाम करे। गर्मी के दिनों में अपेक्षित सफाई न होने के कारण बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

समस्याओं का समाधान करने के लिए पालिका प्रशासन गंभीरता दिखाए। इस इलाके में प्रकाश व्यवथ्स्था की बेहद कमी है। शाम होते ही गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं। गलियों में बिजली के तार झूल रहे हैं। कई बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे लोगों को बड़ी दुर्घटना होने का डर सता रहा है। नगरपालिका के ईओ से मोहल्ले के लोगों ने कई बार कहा कि गलियों का अंधेरा दूर कर दिया जाए लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

यहां पानी की विकराल समस्या है। पानी की सप्लाई घरों से पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है। जो हैंडपंप लगे हैं, उनमें पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी की समस्या का समाधान तभी होगा जब पालिका यहां नए हैंडपंप लगवाएगा। ठंडे पानी के लिए वाटर एटीएम की स्थापना की जाए। यह मांग भी यहां के लोग कर रहे हैं। इस इलाके के लोगों ने बारात घर और शमशान घाट के निर्माण की मांग भी पालिका प्रशासन से की है।

बोले लोग

पालिका के वार्ड 30 पुरोहिताना व भरतवाल की कुल आबादी 10 हजार है। इस बार 7 हजार मतदाताओं ने विकास की उम्मीद में मतदान किया था। विकास कराने के लिए प्रस्ताव भेजे लेकिन उन पर पालिका ने ध्यान नहीं दिया गया।

-अश्वनी गोस्वामी, सभासद

पूरे वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। सफाईकर्मी आते हैं और कूड़ा निकालकर बाहर छोड़ जाते हैं। जिससे वह कूड़ा फैलकर वापस नालियों में पहुंच जाता है।

-पवन कश्यप

पूरे वार्ड में सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। नालियों से बदबू आती रहती है। पालिका द्वारा एंटी लार्वा व मच्छर मार दवा का छिड़काव कराया जाए।

-रजत गोस्वामी

कूड़ेदान न होने से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा पड़ा रहता है। कूड़ा गाड़ी भी समय से नहीं आती है। अगर वार्ड में जगह-जगह कूड़ेदान रखवा दिए जाएं।

-छोटेलाल

गोस्वामी समाज ने बेटियों के विवाह के लिए बारात घर मांग मतदान करते समय की थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। अगर मांग पूरी हो जाए तो समस्या हल हो।

-योगेंद्र सिंह

वार्ड के अंदर दो मिनी ट्यूवबैल स्थापित कराए गए लेकिन शुरू नहीं हुए है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जल्द ट्यूवबैल को चालू कराया जाए।

-मनोज राठौर

वार्ड के अंदर हैंडपंपों को बहुत बुरा हाल है। मोहल्ले में 10 हैंडपंप लगे हैं, जिनमें से 7 खराब है। जो चल रहे हैं उसमें स्वच्छ पानी नहीं आ रहा है। सभी हैंडपंप को रीबोर कराया जाए।

-सुनील राठौर

सभासद का कहना है कि उन्होने नगरपालिका से स्ट्रीट लाइटों की मांग की है, लेकिन तीन वर्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी है। जिससे रात में पूरा वार्ड अंधेरा में रहता है।

-सचिन गोस्वामी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।