Residents of Chauthiyana and Mishrana Demand Development Amid Neglect बोले मैनपुरी: चौथियाना, मिश्राना के लोगों की समस्याएं तो सुने पालिका, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsResidents of Chauthiyana and Mishrana Demand Development Amid Neglect

बोले मैनपुरी: चौथियाना, मिश्राना के लोगों की समस्याएं तो सुने पालिका

Mainpuri News - मैनपुरी। चौथियाना, मिश्राना की मिश्रित आबादी वाला यह मोहल्ला पालिका की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 9 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: चौथियाना, मिश्राना के लोगों की समस्याएं तो सुने पालिका

चौथियाना, मिश्राना की मिश्रित आबादी वाला यह मोहल्ला पालिका की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। समस्याओं के अंबार से जूझते लोग सिर्फ विकास की मांग करते हैं परंतु कागजी कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं हुआ। राजा का ताल भी इस मोहल्ले के कुछ हिस्से में आता है जहां धोबी समाज की आबादी निवास करती है। कई बार धोबी घाट निर्माण की मांग भी उठी। लोग मोहल्ले की इस दुर्दशा का ठीकरा सभासद पालिका प्रशासन पर फोड़ते नजर आए। जगह-जगह गंदगी के ढेर, टूटी-फूटी सड़कें और गंदगी से भरी नालियों से लोग परेशान हैं। गर्मी का मौसम आते ही संक्रामक रोगों का डर लोगों को सताने हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी कार्यक्रम के तहत यहां के बाशिंदों ने अपनी समस्या का समाधान करवाने की मांग उठाई है।

पुरानी मैनपुरी से जुड़ा मोहल्ला चौथियाना में लगभग सात हजार की मिश्रित आबादी निवास करती हैं। कुछ हिस्सा मिश्राना का भी चौथियाना क्षेत्र में जुड़ता है। नगरिया में स्थित राजा का ताल का कुछ हिस्सा इस मोहल्ले में शामिल हैं। यहां के लोग बताते हैं कि गलियों में गंदगी, जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर और नालियों की समस-समय पर सफाई न होना आम समस्या है। गर्मी का मौसम आते ही लोगों को संक्रामक रोगों का डर सता रहा है। यहां मजदूर वर्ग भी काफी संख्या में रहता है परंतु अधिकतर के पास आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड नहीं है। पात्र होने के बाद भी गोल्डन कार्ड न बनने से लोग परेशान हैं। इंटरलॉकिंग मार्ग पर ईंटें क्षतग्रिस्त हो चुकी है। प्राथमिक विद्यालय के निकट भी जमा कूड़ा यहां के बच्चों को बीमार कर सकता है।

मोहल्ला चौथियाना में चार वाटर एटीएम लगवाने का प्रस्ताव नगर पालिका को सभासद द्वारा भेजा गया। कई टूटी-फूटी सड़कों को भी सीसी मार्ग में बदलने की मांग की गई परंतु पालिका द्वारा प्रस्तावों पर मुहर नहीं लगाई गई हैं। अभी तक सभी समस्याएं कागजों में कैद होकर ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए कई पात्र आज भी भटक रहे हैं। कभी दलालों के चक्कर लगाते हैं तो कभी नगर पालिका या फिर कलक्ट्रेट पर पहुंचते हैं। बिजली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी जगह-जगह खराब और बंद पड़ी हैं। बंदरों का आतंक भी यहां कम नहीं हैं। कई बार महिलाओं, बच्चों पर भी बंदरों ने हमला किया। आवारा कुत्ते भी लोगों को खूब परेशान किए हैं। मोहल्ले के राजवीर सिंह, प्रवीन तोमर, मुबीन खान, राहुल सिंह, प्रदीप तिवारी, अजय सोलंकी, देवाशीष आदि बताते हैं कि मोहल्ले में समस्याओं का अंबार है परंतु ये सिर्फ कागजी दरख्तों में बंद हैं। समस्याओं के संबंध में प्रदेश के पर्यटन मंत्री व मैनपुरी से सदर विधायक जयवीर सिंह सहित डीएम, पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र भेजे गए परंतु समस्याएं आज भी बरकरार हैं। लोगों ने कहा कि यदि उनकी समस्याएं हल हो जाएं तो मोहल्ले के लोगों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

बोले लोग

नगरपालिका का वार्ड 18 चौथियाना, मश्रिाना की आबादी लगभग 7 हजार है। जिसमें 4 हजार मतदाताओं ने सड़क, लाइट, पानी की सुविधाओं लेकर मतदान किया था। विकास धीमा होने समस्याओं से जूझ रहे लोग। इनका समाधान जल्द हो।

-धनेश वर्मा, सभासद

मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। नालियों की सही से सफाई नहीं की गई है व मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नालियों की सफाई कराई जाए।

-सोनू

कपड़े धोने के लिए धोबी जाति समाज के लोगों ने सभासद से धोबी घाट की मांग की थी, जिसका प्रस्ताव पालिका को भेजा था। धोबी घाट स्थापित हो जाए तो समाज के लोगों को आसानी होगी।

-मधुर मिश्रा

पेयजल व्यवस्था वार्ड के निचले इलाकों में बदहाल पड़ी है। लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। अगर सबमर्सिबल लग जाए तो उन्हें आसानी से पीने का पानी मिल सकेगा।

-जय सिंह राजपूत

वार्ड के अंदर लगे 13 हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वाटर एटीएम की स्थापना हो व खराब हैंडपंपों को ठीक कराया जाए।

-अखिलेश कुमार

सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी है। सुबह 10 बजे तक सड़कों से कूड़ा नहीं उठता। प्राथमिक विद्यालय के पास कूड़ा एकत्रित होता है। जिससे बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

-संजय चतुर्वेदी

वार्ड में पीएम आवास योजना का लाभ 50 लोगों को मिला है। कई पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। 20 लोग है जिन्होंने आवेदन किया और लाभ नहीं मिल पा रहा है।

-शरद गुप्ता

वार्ड के अंदर बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइटें लगी तो हैं लेकिन वह खराब हो चुकी हैं। बिजली विभाग लाइटों की मरम्मत कराए व नई लाइटें लगवाने के लिए बजट स्वीकृत कराए।

-अनिल कुमार

चौथियाना व मिश्राना में कई गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्हें आयुष्मान कार्ड की बेहद आवश्यकता है। कैंप लगाकर उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। ताकि वह योजना का लाभ ले सकें।

-गोविंद

आवारा गोवंश से स्थानीय लोग परेशान है। नगरपालिका वार्ड 18 में घूम रहे गोवंशों को पकड़कर गोशाला भेजे। आए दिन गोवंश लोगों को घायल कर देते हैं।

-सुजान पांडेय

वार्ड में सभासद के तीन वर्ष के कार्यकाल में कुल 11 सड़कों का निर्माण हुआ है। आधा दर्जन से ज्यादा सड़के हैं ऐसी हैं जो कच्ची पड़ी है। बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है।

-विकास

मोहल्ला मिश्राना व चौथियाना में एक भी कूड़ादान नहीं है। घरों का कूड़ा सड़कों पर पड़ा रहता है। कूड़ेदान अगर स्थापित हो जाए तो घरों से निकलने वाला कूड़ा कूड़ेदान में ही डाला जाए।

-अकरम

मिश्राना में लोग बंदरों से अत्याधिक परेशान हैं। कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए।

-शोभाराम

वार्ड में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने को चार वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव सभासद ने पालिका को भेजा है। वाटर एटीएम की स्थापना हो जाए तो स्वच्छ पेयजल मिल जाए।

-महेश मिश्रा

पूरे वार्ड के एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जिससे अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड में स्थान चन्हिति कर सार्वजनिक शौचालयों का नर्मिाण कराया जाए।

-आशीष चौहान

संचारी रोकथाम के लिए वार्ड कें अदर शिविर लगाया जाए। जिससे लोग वहां उपचार लें व संचारी रोगों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकें। जागरूक होंगे तो सावधानी बरतेंगे।

-राम भरोसे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।