संपत्ति में हिस्सा ने देने से बीमार पुत्र की मौत, लगाया जाम
Mainpuri News - करहल। पिता द्वारा पुत्र को जमीन में हिस्सा न देने से पीड़ित पुत्र की सैफई में मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जा

पिता द्वारा पुत्र को जमीन में हिस्सा न देने से पीड़ित पुत्र की सैफई में मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम को खुलवाया। सैफई के ग्राम तरकारा निवासी 36 वर्षीय सुनील पुत्र राजेंद्र सिंह के पिता की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी से सुनील व दूसरी पत्नी से सुशील था। पिता राजेंद्र पुत्र सुनील को जमीन में कोई हिस्सा नहीं दे रहा था। जिससे वह परेशान रहता था। हिस्सा मांगने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। परिजनों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिसको लेकर लोगों ने मृतक के सौतेले भाई सुशील के मकान जीएल रिजॉर्ट के सामने शव रख जाम लगा दिया। मृतक की पत्नी सुषमा ने प्रशासन से मांग की है कि उसकी ससुर की संपत्ति में उसे हिस्सा दिलाया जाए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ललित भाटी ने लोगों का समझाया और जाम को खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।