Truck Accident in Karimganj Woman Dies Two Injured सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTruck Accident in Karimganj Woman Dies Two Injured

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत

Mainpuri News - बिछवां। क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के समीप 16 मार्च को ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत

क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के समीप 16 मार्च को ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी है। थाना सैफई के ग्राम हरनाथ निवासी जागेश्वर सिंह पुत्र बैजनाथ ने तहरीर देते हुए बताया कि वह मुख्य आरक्षी पद एटा में तैनात है। 16 मार्च को छुट्टी लेकर वह 37 वर्षीय पत्नी रीमा यादव व पुत्र उदय, अक्षय के साथ अपने गांव जा रहा था। तभी क्षेत्र के करीमगंज के समीप एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पत्नी व पुत्र उदय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रीमा यादव की मौत हो गई जबकि उदय का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।