चकरोड के विवाद में दबंगों ने किया हमला, 4 लोग घायल
Mainpuri News - बरनाहल। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत में चकरोड के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत में चकरोड के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट हुई। गाली गलौज की गई। मारपीट के दौरान एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत निवासी उर्मिला देवी पत्नी रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 29 अप्रैल को उसके घर के सामने स्थित खेत में ग्रामवासी सत्यवीर चकरोड काट रहा था। जब उसने विरोध किया तो वहां खड़े योगेश ने उसके थप्पड़ मार दिया।
वह घर आई तो उसके पीछे सत्यवीर पुत्र बेंचेलाल, उमेश पुत्र अज्ञात, योगेश पुत्र शुद्धराम, रंजना पत्नी उमेश, प्रेमलता पत्नी योगेश तथा दिनेश पुत्र भूर सिंह सभी निवासीगण नगला दौलत ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके पति रविंद्र के सिर में फावड़ा मार दिया। उसकी बेटी दीक्षा का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की गई। बचाने आयी उसकी सास पर भी हमला किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।