आपकी रसोई में किया नवकार मंत्र का जाप
Mainpuri News - मैनपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। जैन समाज सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप हुआ। जैन मंदिर के अलावा नेमीचंद जैन सेवा संस्थान द्वारा संचालित आपकी रसोई, आकाश इंस्टीट्यूट के कर्मियों, बच्चों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। स्टेशन रोड स्थित आपकी रसोई में संजय जैन एडवोकेट के निर्देशन में प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना गया। जैन समाज के लोगों द्वारा इस महामंत्र की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। शिकोहाबाद के पं. शैलेंद्र कुमार जैन ने संपूर्ण व्याख्या के साथ विश्लेषण किया। इस दौरान प्रकाश चंद जैन, डा. शिवानी जैन, डा. विनीता जैन, तृप्ति जैन, रजनी गंभीर, डा. कुसुम मोहन, डा. राम मोहन, डा. संजय गंभीर, राहुल अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, स्वाति जैन, मनोज गुप्ता, मुकेश जैन, अरविंद सिंह, प्रवीण पालीवाल, अजीत पांडेय, दीपक पालीवाल, शैलेश जैन आदि ने नवकार मंत्र के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।