नेशनल हेराल्ड प्रकरण : कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका
Mathura News - नेशनल हेराल्ड प्रकरण के आरोपी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ भाजयुमो महानगर कार्यकर्ताओं ने होलीगेट स्थित तिलक द्वार पर राहुल गांधी का पुतला फू

नेशनल हेराल्ड प्रकरण के आरोपी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ भाजयुमो महानगर कार्यकर्ताओं ने होलीगेट स्थित तिलक द्वार पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान हाथों में तख्ती ले जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को नेशनल हेराल्ड प्रकरण के आरोपी राहुल गांधी, सोनियां गांधी के खिलाफ में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता होलीगेट पर एकत्रित हुए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव भी युवाओं का उत्साह वर्धन के लिये मौजूद थे। इस दौरान हाथ में तख्ती लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 1937 में शुरू किए नेशनल हेराल्ड पर 2008 तक 90 करोड़ कर्ज हो गया था। इसी क्रम में अगली पीढ़ी सोनिया गांधी-राहुल गांधी ने इस कर्ज़े को उतारने के लिये 2010 में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बनायी और दोनों ने 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रख उसमें घोटाला कर 90 करोड़ की वसूली मात्र 50 लाख में भुगतान कर चुका दी। भाजपा सरकार आते ही मामले की जांच शुरू हुई और इन्हें आरोपी घोषित किया गया।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यज्ञ दत्त कौशिक ने कहा कि इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा आदि जो भी दोषी हैं, सभी को सजा मिले। पुतला दहन के दौरान हरिओम शर्मा, अंकुर अग्रवाल, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, धीरज शर्मा, श्याम शर्मा, मनोज ठाकुर सोनोठ, नितिन चतुर्वेदी, रविंद्र गुर्जर, पुष्पेंद्र सिकरवार, अभय रावत, जयंत पाल, यश गौतम, प्रशांत चतुर्वेदी, निखिल गर्ग, प्रणय पाराशर, ललित गौतम, राहुल कौशिक, दीपक नागर, अंकुर शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।