Crackdown on Illegal Wheat Buyers Over 13 Lakhs Fine Imposed बिना लाइसेंस गेहूं खरीदने पर 13 लाख का जुर्माना, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCrackdown on Illegal Wheat Buyers Over 13 Lakhs Fine Imposed

बिना लाइसेंस गेहूं खरीदने पर 13 लाख का जुर्माना

Mathura News - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मांट क्षेत्र में की छापेमारी, चार को पकड़ाज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मांट क्षेत्र में की छापेमारी, चार को पकड़ा मांट। बिना लाइसेंस के

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 12 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बिना लाइसेंस गेहूं खरीदने पर 13 लाख का जुर्माना

बिना लाइसेंस के गेंहू खरीदने वालों पर इन दिनों प्रशासन की कड़ी नजर है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नौहझील क्षेत्र में गेंहू का काला कारोबार पकड़ कर 13 लाख से अधिक का जुर्माना आरोपित करवाया है। सरकारी गेंहू क्रय केंद्र खुलने के बाद भी वहां गेंहू की आमद कम हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है कि जमाखोरी व अवैध रूप से गेंहू की खरीदारी करने वालों पर छापेमारी की जाए। इसी क्रम में शुक्रवार को मांट तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार व खैर मंडी समिति के सचिव योगेश कुमार ने नौहझील क्षेत्र में ताबड़-तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बाजना टप्पल रोड पर योगेश, मानागढ़ी में विजय कुमार व वीरेंद्र, खाजपुर रमेश के यहां बिना लाइसेंस के गेंहू खरीद होती मिली। इसके बाद चारों लोगों पर 13 लाख से अधिक का जुर्माना आरोपित किया है। श्री जैन ने बताया कि गेंहू की अवैध रूप से खरीदारी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।