ड्रोन कैमरे से होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को निगरानी
Mathura News - ड्रोन कैमरे से होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को निगरानीड्रोन कैमरे से होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को निगरानीड्रोन कैमरे से होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा क

बरसाना में आयोजित लड्डू होली में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर लिया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ड्रोन कैमरा भी लगाया जाएगा। काफी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए ही करीब एक हजार पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किये जा रहे हैं। इसको लेकर डीआईजी/एसएसपी व डीएम ने बरसाना स्थित राधा बिहरी स्कूल में गुरुवार को ब्रीफ्रिंग की। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी बल तैनात रहेगा। तैयारी को लेकर गुरुवार को राधा बिहारी इंटर कालेज में डीआईजी/एसएसपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय व डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।