अराजकतत्वों ने महाराणा प्रताप के नाम की शिला पट्टिका तोड़ी
Mathura News - गांव लोहई में महाराणा प्रताप स्मृति द्वार की नाम पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया है। ठेकेदार अतर सिंह ने सुरीर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ दबंगों ने काम में बाधा डालकर...

थाना सुरीर अंतर्गत गांव लोहई-भालई मार्ग पर बन रहे महाराणा प्रताप स्मृति द्वार की अराजक तत्वों द्वारा नाम पट्टिका तोड़ दी। इसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को कॉन्ट्रेक्टर अतर सिंह निवासी प्रो. निहाल एण्ड संस, खानपुर, बाजना नौहझील ने सुरीर कोतवाली में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत नौहझील ब्लॉक प्रमुख निधि से वर्ष-2022-23 में मेरी फर्म मैं निहाल एण्ड संस को गांव लोहई नहर के पास महाराणा प्रताप स्मृति द्वार स्वीकृति के बाद काम शुरु कर दिया था। आरोप है कि गांव लोहई के कुछ अराजक तत्व व दबंग किस्म के लोगों ने मौके पर कार्य में व्यवधान पैदा किया था। बाद में काम शुरू हो गया। वर्तमान में गेट की फिनिशिंग की जा रही है तो वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की नाम पट्टिका भी आ गयी। जब वह गेट का काम कराने गये तो भालई निवासी नामजद भूपेन्द्र, प्रमोद व तीन अन्य अज्ञात ने कार्य पूर्ण करने के ऐवज में रंगदारी की मांग की। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल गेट निर्माण की फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। आरोप है कि पट्टिका तोड़ने से पूर्व इन लोगों ने धमकी दी थी, इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।