ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
Mathura News - मथुरा के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। गैंगमैन की सूचना पर जीआरपी ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है...

मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के आउटर पर आगरा एंड की ओर ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। गैंगमैन की सूचना पर जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि जंक्शन के आगरा एंड की ओर आउटर पर 52 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इसकी सूचना गैंगमैन के माध्यम से मिली थी। मृतक के सिर में गहरी चोट का निशान था। इससे प्रतीत होता है कि वह किसी ट्रेन की चपेट में आया होगा। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।