अनौड़ा में युवक ने फांसी लगा कर दी जान
Mathura News - गांव अनौड़ा में युवक रवि कुमार (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह गले में फंदा लगाकर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों में कोहराम मच...

राया। थाना अंतर्गत गुरुवार शाम गांव अनौड़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये लटका था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है। गुरुवार शाम गांव अनौड़ा, राया निवासी युवक रवि कुमार (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये भूसा वाले कमरे में लटका था। इसकी जाकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम बुलाई। टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल बताया कि रवि की पत्नी काफी समय से मायके में रह रही है और पहले भी बिजली का तार पकड़ कर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय वह बच गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।