Power Outage in Khamini Village Causes Distress Among Hundreds of Consumers घंटों बंद रही कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति, लोग हुए परेशान, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPower Outage in Khamini Village Causes Distress Among Hundreds of Consumers

घंटों बंद रही कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति, लोग हुए परेशान

Mathura News - कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों बंद रहने से लोग परेशान हुए। खामिनी गांव की बिजली गत देर शाम से बंद थी। बिजलीघर के कर्मचारियों से संपर्क करने पर ट्रांसफार्मर में समस्या बताई गई। उच्च अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 11 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
घंटों बंद रही कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति, लोग हुए परेशान

कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति घंटों बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खामिनी में भी बिजली समस्या रही। लोगों में आक्रोश देखने को मिला। औरंगाबाद में बिजली सुधार कार्य कराया गया। दतिया बिजलीघर से पोषित खामिनी गांव की बिजली गत देर शाम से बंद रही। रविवार सुबह तक लाइट चालू न होने पर बिजली घर एवं कर्मचारियों से संपर्क साधा गया तो कोई सही जानकारी नहीं बता पाया। यही कहा कि ट्रांसफार्मर में प्रॉब्लम है। उसे सही कराया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद दोपहर 12 बजे बाद सप्लाई सुचारू हो सकी।

पांच सैंकड़ा उपभोक्ता परेशान रहे। इधर औरंगाबाद बिजलीघर पर पावर ट्रांसफार्मर पर लोड लिया गया। बिजलीघर पर कार्य भी कराया गया। इस के चलते घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही। सैंकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता बिजलीघर एवं कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ रहे। मथुरा प्रथम एवं बालाजीपुरम फीडर बंद रहा। जेई राकेश यादव के अनुसार बिजलीघर पर कार्य कराया गया,जिसके कारण बिजली बंद रही। अब सप्लाई नॉर्मल है। -क्रासर औरंगाबाद बिजलीघर पर कराया गया सुधार कार्य, खामिनी गांव की बंद रही बिजली -सैंकड़ों उपभोक्ता हुए प्रभावित, बिजलीघर एवं कर्मचारियों को किया जाता रहा फोन फोटो-2 औरंगाबाद बिजलीघर पर कार्य करते बिजली कर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।