बोले मथुराः राधापुरम के लोग जी रहे रामभरोसे
Mathura News - बोले मथुरा-मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित बिड़ला मंदिर के पास करीब दो दशक पहले मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा
मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित बिड़ला मंदिर के पास करीब दो दशक पहले मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित राधा पुरम आवासीय कॉलोनी के लोग अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। न सड़कें ठीक हैं और न ही सफाई की कोई व्यवस्था है। कॉलोनी में जलापूर्ति भी दूषित हो रही है। ज्यादातर घरों में आरओ लगा हुआ है। अन्यथा लोग पीने के पानी के लिए तरस जाएं। इस कॉलोनी का नाम जितना धार्मिक है, हालत उतनी ही खराब है। तीन सेक्टरों में बंटी इस कॉलोनी की हालत कहीं से नहीं ऐसी दिखती, जिससे ऐसा लगे कि यह शहर का हिस्सा है। वजह कालोनी में व्याप्त जनसमस्याएं हैं।
दिक्कत यह कि राधा पुरम कॉलोनी गेटबंद नहीं है। इस कारण कॉलोनीवासियों को अराजक तत्वों का भय हमेशा बना रहता है। पास में पीएमवी का पॉलिटेक्निक का जंगल होने के कारण जानवर भी अक्सर घूमते रहते हैं। सड़कों पर प्रकाश न होने से तकरीबन पूरी कॉलोनी में अंधेरा छाया रहता है और आए दिन आपराधिक वारदातें होती रहती हैं। कॉलोनी के लोग कहते हैं कि कालोनी में कुछ स्थानों पर गेट लग जाए तो सुरक्षा कुछ हद तक हो जाए। भारी वाहनों के आवागमन के कारण से सड़कें टूट जाती है तो कॉलोनी के लोग ही पैसा एकत्र कर ठीक कराते हैं।
कॉलोनी में जलापूर्ति के लिए एक ओवरहेड टंकी तो है, लेकिन बीते 22 वर्ष में कभी इसमें पानी भरा ही नही गया। इस टंकी का कनेक्शन ही नहीं हुआ है। कॉलोनी की पाइप लाइनें भी कहीं-कहीं टूटी हैं। इससे घरों में दूषित जलापूर्ति होती है। कभी-कभी तो हलके पीले रंग के पानी की आपूर्ति होती है। कॉलोनी की सफाई व्यवस्था प्राइवेट कर्मियों के हाथों में है। सरकारी सफाई कर्मी यदा-कदा आते हैं।
सुरक्षा राम भरोसे
राधापुरम कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। यहां पर पुलिस की गश्त कभी नहीं दिखती। तीन सेक्टरों में बसी इस कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग भयभीत रहते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि दिन में भले ही न हो लेकिन रात में यहां पुलिस गश्त होनी चाहिये।
सफेद हाथी है पानी की टंकी
विकास प्राधिकरण ने जब इस कॉलोनी को बनाया तो यहां पर पानी की टंकी तो बना दी लेकिन इससे जलापूर्ति आज तक नहीं हुई है। पानी की टंकी बनाने के बाद इसे पानी के कनेक्शन से नहीं जोड़ा। आज तक इस टंकी में पानी नहीं भरा गया है। जब टंकी में पानी का कनेक्शन ही नहीं है तो जलापूर्ति कहां से होगी।
पीने के पानी की समस्या
राधापुरम में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। ज्यादातर लोगों के यहां आरओ लगे हुए हैं और जिनके आरओ नहीं हैं, वे खरीदकर पानी पी रहे हैं। ऐसे लोग पानी के जार खरीदते हैं।
राधा पुरम कॉलोनी की सड़कों की हालत बेहद खराब है। कॉलोनी के प्रवेश मार्ग की हालत देखकर ही अंदर की स्थिति सामने आ जाती है। बरसात के दिनों में गड्ढेों में पानी भर जाता है। जिनमें मच्छर पनपते हैं।
-राम प्रकाश अग्रवाल
राधापुरम कॉलोनी की सफाई व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही डलाब घर बना दिया है। वहीं कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए देखे जा सकते हैं।
-रामजीवन
कॉलोनी में पीने की पानी की समस्या है। आए दिन पानी की मोटर खराब होती रहती है। इससे सप्लाई भी प्रभावित होती है। मोटर सही न होने के कारण कई-कई दिन तक पानी के लिए तरसना पड़ता है।
-योगेश शर्मा
वैसे पूरे शहर को गंगा जल की लाइन से जोड़ने का दावा किया जा रहा है, लेकिन राधा पुरम कॉलोनी में अभी तक गंगा जल की पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई है। पानी की समस्या बनी हुई है। इस कॉलोनी में गंगाजल की सप्लाई की जाए।
-एमएम वर्मा
करीब 20 वर्ष पहले जब राधा पुरम कॉलोनी अस्तित्व में आई थी, उसी दौरान करोड़ों की लागत से विकास प्राधिकरण ने ओवर हेड टंकी का निर्माण कराया गया था। तभी से यह पानी की टंकी शोपीस बनी खड़ी हुई है।
-अनिल कुमार
कालोनी के पास पीएमवी का जंगल है। इस जंगल से आए दिन जानवरों के साथ ही जीव जंतु कालोनी में आ जाते हैं। इससे बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। जंगल की ओर की दीवार भी कई जगह से जर्जर हो चुकी है।
-संदीप अग्रवाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।