Thieves Target Shops in Kosi Kalan Thousands in Goods Stolen दुकान का शटर चटका चोरों ने किया हजारों का माल पार, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThieves Target Shops in Kosi Kalan Thousands in Goods Stolen

दुकान का शटर चटका चोरों ने किया हजारों का माल पार

Mathura News - कोसीकलां में चोरों ने सराय शाही में दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का मेवा और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरी का मामला कैद हो गया है। पीड़ित दुकानदार गोपाल ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 10 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
दुकान का शटर चटका चोरों ने किया हजारों का माल पार

कोसीकलां। नगर की पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित सराय शाही में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का मेवा एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पूरा मामला आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है बुधवार की तड़के नगर के सराय शाही स्थित गोपाल एवं उसके बराबर स्थित एक अन्य दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। गोपाल की दुकान के शटर को चटकाने में चोर कामयाब हो गये और दुकान में रखे हजारों रुपये के काजू बादाम आदि अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गये। पीड़ित दुकानदार गोपाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेजों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बांटों में हेरफेर का आरोप

कोसीकलां। कृषि अनाज मंडी में किसानों ने हंगामा करते हुए घटतौली की शिकायत मंडी प्रशासन से की। मंडी प्रशासन की सूचना पर पहुंची बांट-माप विभाग की एक टीम ने कांटे बाटों की जांच की।

बुधवार की दोपहर कृषि अनाज मंडी में कांटे, बांट-माप विभाग के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक दुकानों के कांटे एवं बांटों का निरीक्षण किया लेकिन कहीं कोई कमी नहीं मिली। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा किये गये हंगामे के साथ-साथ कुछ किसानों ने सीएम पोर्टल सहित जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि कांटे एवं बांटों में हेरफेर कर तुलाई की जा रही है, जिसके चलते किसानों के अनाज को ज्यादा तोलकर कम दिखाया जा रहा है लेकिन कहीं कोई कमी नहीं मिली है। दोबारा पुनः कभी भी जांच के लिए टीम मंडी आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।