Vijay Raghav Appointed as Chairman of Vrindavan Nagar Unit by All India Trade Association व्यापार मंडल के चेयरमैन बने विजय, व्यापारियों में हर्ष, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsVijay Raghav Appointed as Chairman of Vrindavan Nagar Unit by All India Trade Association

व्यापार मंडल के चेयरमैन बने विजय, व्यापारियों में हर्ष

Mathura News - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी और अन्य सदस्यों की सहमति से विजय राघव को वृंदावन नगर इकाई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विजय राघव ने कहा कि वे व्यापारी हितों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 11 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
व्यापार मंडल के चेयरमैन बने विजय, व्यापारियों में हर्ष

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चिराग अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी की सहमति पर वृंदावन नगर इकाई के चेयरमैन पद पर विजय राघव को मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री दीपक सिंघल व चौ. साकेत बाबू अग्रवाल ने बताया कि विजय राघव की व्यापारियों के प्रति कार्यशिलिता एवं लगनशीलता को उन्हें वृंदावन चेयरमैन पद पर मनोनीत इस आशा के साथ किया गया कि वह सदैव व्यापारी हित में कार्य करेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा व्यापारी बंधुओ को संगठन से जोड़ व्यापारी एकता को मजबूती प्रदान करेंगे। नवनियुक्त चेयरमैन विजय राघव ने कहा कि है वृंदावन केवल बृजवासियों के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालु, पर्यटक, दर्शनार्थियों व तीर्थ यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है।

इसको ध्यान में रखते हुए वह व्यापारी हितों के साथ वृंदावन नगर के अंदर खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों के हितों की भी रक्षा का कार्य करेंगे। नगर अध्यक्ष पवन ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों को एकता के सूत्र में फिरोने के साथ व्यापार मंडल की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विजय राघव हर संभव कार्य करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर हेमंत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अशोक कुमार, तरुण अग्रवाल, सुंदर सिंह, अखिलेश अग्रवाल, सतीश चौधरी, शिवेंद्र अवस्थी श्याम सुंदर शर्मा, विकास अग्रवाल, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र कृष्ण गौतम, चैतन्य कृष्ण शर्मा आदि ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।