Violent Clash in Kosikalan Firing and Stone-Pelting Result in Arrests कोसी में पथराव-फायरिंग में नौ जेल भेजे, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolent Clash in Kosikalan Firing and Stone-Pelting Result in Arrests

कोसी में पथराव-फायरिंग में नौ जेल भेजे

Mathura News - कोसीकलां के तेलीपाड़ा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़े गए लोग पूर्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 23 April 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
कोसी में पथराव-फायरिंग में नौ जेल भेजे

कोसीकलां में सोमवार की देर रात्रि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र तेलीपाड़ा में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गये और मारपीट के साथ साथ पथराव और बोतलें फेंकते हुए तथा फायरिंग की गई। जिससे कॉलोनी के लोगों ने अपने-अपने घरों में छुपकर जान वचायी पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सोमवार की देर रात करीव 11:30 बजे तेलीपाड़ा में शकील एवं शहजाद पक्ष में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट एवं पथराव में तब्दील हो गया। जिसमें जमकर ईंट, पत्थर, बोतलों के साथ फायरिंग हुई। जिससे मिश्रित आबादी क्षेत्र सहित पूरे नगर में हड़कम्प की स्थिति बन गयी।

फायरिंग एवं पथराव की सूचना पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस देख झगड़ रहे लोग भूमिगत हो गये। इलाके में दहशत छा गई। पुलिस ने लोगों से जानकारी चाही मगर किसी ने डर के चलते दरवाजे नहीं खोले। पुलिस द्वारा परिचय दिये जाने के उपरान्त लोगों ने दरवाजे खोले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर दोनों पक्षों के 9 लोगों को जेल भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक अरविन्द निर्वाल ने बताया कि पकड़े गये सभी 9 लोग शातिर किस्म के हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में भी थाने में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गये लोगों के नाम शकील पुत्र शहीद, मुस्तकीम पुत्र वहीद सहित रसीद, खुर्शीद, शहजाद, अवरार, आमिर, महराज, जाहुल हैं। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस आदि बरामद किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।