अलग-अलग स्थानों से 150 अवैध होर्डिंग हटाया गया
Mau News - शासन के निर्देश पर नगर पंचायत वलीदपुर में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को अवैध होर्डिंग हटाया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना। शासन के निर्देश पर नगर पंचायत वलीदपुर में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चला। अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार के नेतृत्व में रामनगर मोड़ होते हुए खिरिया मोड़ से रामलीला मैदान, बड़ी बाजार, छोटी बाजार, भीरा आदि जगहों से लगभग 150 अवैध होर्डिंग हटाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि अगर नगर पंचायत में किसी को होर्डिंग लगवाना है तो वह नगर में जो शासन द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है जमा करके अपनी पर्ची लेकर होर्डिंग लगवा सकते हैं। अगर कोई बगैर शुल्क जमा कराए लगाता है, तो उसको अवैध मानकर हटवा दिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर राजेश, बिलाल, शाहिद आदि नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।