Excitement Peaks in Mau Markets on Akshaya Tritiya Jewelry and Vehicle Sales Surge अक्षय तृतीया पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsExcitement Peaks in Mau Markets on Akshaya Tritiya Jewelry and Vehicle Sales Surge

अक्षय तृतीया पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी

Mau News - अक्षय तृतीया के अवसर पर मऊ में बाजारों में काफी उत्साह देखा गया। लोग सुबह से ही आभूषण और बाइक की दुकानों पर खरीदारी करने लगे। इस दिन पूजन-अर्चन के साथ-साथ दान भी किया गया। महिलाओं ने सोने-चांदी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 1 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी

मऊ। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में काफी उत्साह दिखाई दिया। शहर समेत कस्बों के बाजारों में सुबह से ही आभूषण और बाइक की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग जुटने लगे थे। खरीदारी का दौर पूरे दिन तक चला। अक्षय पुण्य देने वाले पर्व पर खरीदारी के साथ ही लोगों ने अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन भी किया। उधर बाजार में खरीदारी को लेकर रौनक से व्यापारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है।

अक्षय तृतीया पर बुधवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्रमुख बाजारों में काफी रौनक रहा। विशेषतौर पर आभूषण की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी किया। एक तरफ लगन का समय तो दूसरी ओर अक्षय तृतीया ने कारोबारियों के चेहरे की रौनक बढ़ा दी। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है। नगर क्षेत्र के घास बाजार, संस्कृत पाठशाला, भीटी, मुंशीपुरा, सहादतपुरा, निजामुद्दीनपुरा, मिर्जाहादीपुरा समेत ग्रामीण अंचलों के मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मझवारा, दोहरीघाट, चिरैयाकोट, कोपागंज, रानीपुर, रतनपुरा आदि स्थानों पर स्थित आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो मोबाइल्स की दुकानों पर खासा भीड़ देखा गया। ज्वेलरी की दुकानों पर विभिन्न रेट के आभूषण लोगों को काफी आकर्षित किए। जिले के वरिष्ठ आभूषण कारोबारी विजय सर्राफ ने बताया कि लोगों ने अपने बजट के अनुसार सोने के सिक्के समेत अंगूठी, चेन आदि आभूषण की खरीदारी किया। जिले में आभूषण की छोटी-बड़ी कुल मिलाकर एक हजार से अधिक दुकानें हैं। शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक महाराज ने बताया कि सनातनी परंपरा में बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है। इस दिन किया गया पुण्य अक्षय फल देने वाला होता है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया ऐसी तिथि है, जिसमें किसी तरह का शुभ कार्य या शुभ खरीदारी करने के लिए मुहूर्त नहीं देखा जाता है। भक्तों ने स्नान के साथ किया पूजन-अर्चन दोहरीघाट। सनातन धर्म की महत्वपूर्ण तिथि अक्षय तृतीया पर बुधवार को भक्तों ने स्नान-दान और मंदिर में दर्शन कर मंगल कामना किया। सुबह के समय लोगों ने सरयू घाट पर पहुंचकर स्नान किया। सरयू पूजन के बाद लोगों ने अपनी और परिवार की मंगल कामना के साथ अन्न, धन का ब्राह्मणों को दान दिया। साथ ही परिवार के सुख-समृद्धि की भी कामना किया। वाहनों के शोरूम में भी रही भारी भीड़ मऊ। अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने नए वाहनों की भी खरीददारी किया। पहले से ही इसके लिए बुकिंग करा रखा था। कम्हरिया स्थित बाइक एजेंसी के संचालक शादाब अंसारी ने बताया कि बाइक की खरीददारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। बाइक के साथ ही लोगों ने स्कूटी भी खरीददारी किया। सभी कंपनियों के शोरूम को मिलाकर करीब चालीस से अधिक दो पहिया वाहन बिके। इससे कारोबारियों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।