दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, नगदी और आभूषण लेकर फरार
Mau News - मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिढवल गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ की और 2 लाख रुपए, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। पीड़ित मुकेश यादव ने कोतवाली में शिकायत...

मऊ,संवाददाता। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिढवल गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। पीड़ित मुकेश यादव के तहरीर के अनुसार घटना आठ मई की रात की है। ग्राम अरियासो के कल्लू, संदीप, राम प्रभाव, सुनील और हरिश्चंद्र लाठी-डंडों के साथ उनके घर पहुंचे। पहले उन्होंने घर के बाहर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया। फिर घर में घुसकर टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन समेत अन्य सामान तोड़ डाला। वहीं दबंगों ने घर में रखे 2 लाख रुपए और मुकेश की मां के गले की चेन भी छीन ली।
जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। यह सब दो युवकों के बीच हुई कहासुनी के बाद हुआ। पीड़ित ने घोसी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने दबंगों से अपनी जान को खतरा बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।