Justice Served Sub-Divisional Magistrate Resolves Decade-Long Disputes in Ghosi एसडीएम ने दस साल पुराना विवाद कराया हल, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsJustice Served Sub-Divisional Magistrate Resolves Decade-Long Disputes in Ghosi

एसडीएम ने दस साल पुराना विवाद कराया हल

Mau News - घोसी में उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल ने दो ग्राम सभाओं में दस वर्षों से चल रहे विवादों को आपसी सहमति से निपटारा किया। ग्रामसभा बहादुरपुर में खेतों के बंटवारे के विवाद और ग्रामसभा च्यूंटीडांड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 27 March 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने दस साल पुराना विवाद कराया हल

घोसी। तहसील अंतर्गत क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं में उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल ने दो पक्षों के बीच दस वर्षों से न्यायालय में चल रहे विवाद का निपटारा आपसी सहमति से कराया। विवाद का पटाक्षेप होने पर दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली। तहसील अंतर्गत ग्रामसभा बहादुरपुर में खेतों के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच न्यायालय में वाद चल रहा था। न्यायालय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की सहमति से विवाद को समाप्त कराया। दूसरे मामले में ग्रामसभा च्यूंटीडांड़ में रमावती बनाम दयानंद का वाद न्यायालय में चल रहा था। दोनों पक्षों की उपस्थिति में अधिवक्तागण की बहस के बाद पाया गया कि संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट गलत है। उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले को हल कराया। साथ ही इसकी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।