दैनिक जीवन में कैलेंडरों की भूमिका पर डाला प्रकाश
Mau News - मऊ में भारतीय नववर्ष बुद्धाब्द 2570 आंबेडकराब्द 134 के अवसर पर महाबोधि समाज सेवा समिति और सम्यक समाज सेवा संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैलेंडरों की भूमिका और...
मऊ। भारतीय नववर्ष बुद्धाब्द 2570 आंबेडकराब्द 134 के अवसर पर महाबोधि समाज सेवा समिति एवं सम्यक समाज सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी तमसा वाटिका भीटी में डॉ.रामविलास भारती के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में भारतीय कैलेंडर बुद्धाब्द 2570 आंबेडकराब्द 134 का विमोचन एवं दैनिक जीवन में कैलेंडरों की भूमिका एवं विज्ञान सम्मत संस्कृति विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत भदंत महाकाश्यप एवं डॉ.एमसी नाग द्वारा त्रिशरण पंचशील देकर एवं महापुरुषों को माल्यार्पण व भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द राम, सावित्री बाई फुले समिति की अध्यक्ष बिन्दु गौतम, उपाध्यक्ष सुनीता बौद्ध, कंचन प्रभा बौद्ध, डॉ.सपना भारती, राष्ट्रीय मिशन गायिका प्रीति बौद्ध, उषा भारती, रीमा गौतम, सोनाली राव, करिश्मा भारती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।