सीतापुर का 25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा हत्थे
Mau News - मधुबन (मऊ) में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ आशू को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मऊ, लखनऊ और सीतापुर में 9 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों...
मधुबन (मऊ)। थाना मधुबन पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कलक्ट्रेट तिराहा के पास से दबिश देकर 25 हजार के अंतरजनपदीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मऊ समेत लखनऊ, सीतापुर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। इस क्रम में थानाध्यक्ष मधुबन संजय त्रिपाठी हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि 25 हजार का अंतरजनपदीय गैंगस्टर का आरोपी अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कलक्ट्रेट तिराहा के पास आया हुआ है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम ने कलक्ट्रेट तिराहा के पास से दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की शिनाख्त विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ आशू निवासी मुण्डेरी थाना मानपुर जिला सीतापुर के रुप में की गई। थानाध्यक्ष मधुबन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रामपुर थाना में समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम गैंगस्टर अधिनियम, चोरी, गांजा तस्करी में संलिप्त था। वहीं लखनऊ के बख्शी के तालाब में चोरी, सीतापुर के कोतवाली में हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वहीं थाना विस्वा में जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं और थाना संधना में हथियार तस्करी में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।