Police Assault Allegation Inspector Threatens Youth with Gun in Ghosi उपनिरीक्षक पर पिस्टल तानकर बट से मारने का आरोप, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Assault Allegation Inspector Threatens Youth with Gun in Ghosi

उपनिरीक्षक पर पिस्टल तानकर बट से मारने का आरोप

Mau News - घोसी के बोझी क्षेत्र में एक उप निरीक्षक पर युवक जितेंद्र निषाद को पिस्टल से धमकाने और बट से मारने का आरोप है। पत्नी फूला देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। युवक को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 24 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
उपनिरीक्षक पर पिस्टल तानकर बट से मारने का आरोप

घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में दबिश के दौरान कोतवाली के एक उप निरीक्षक द्वारा पिस्टल तानकर युवक को धमकाने और पिस्टल के बट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप घायल युवक की पत्नी फूला देवी ने लगाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। युवक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासिनी फूला देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उसके पति पर वर्ष 2022 में धारा 452, 323, 504, 506 व 354 ख दर्ज किया गया था। इसमें 26 अगस्त 2022 को जिला जज ने अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया था, तबसे वह जमानत पर है और वह मुंबई से कुछ दिन पूर्व ही वापस आए थे। आरोप लगाया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे कोतवाली के उप निरीक्षक सूरज थाने के सिपाहियों और गांव के कुछ लोगों के साथ गांव आए और पकड़ी ताल के किनारे से उसके पति जितेंद्र निषाद को पकड़कर ले जाने लगे। पति द्वारा गिरफ्तारी का कारण पूछने और अग्रिम जमानत का आदेश दिखाने के बावजूद भी उनपर दरोगा ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दिया और उसे बट से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिए। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सीएचसी घोसी में भर्ती कराया गया है। महिला ने अग्रिम जमानत का आदेश उच्चाधिकारियों को भी भेजा है।

मुकदमा दर्ज किया गया

युवक के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिसकर्मी द्वारा बट से मारने के मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी घोसी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।