Tamasa River Pollution Environmentalist Appeals for Urgent Cleanup in Mau तमसा नदी की स्वच्छता के लिए पर्यावरणविद ने सौंपा पत्र, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTamasa River Pollution Environmentalist Appeals for Urgent Cleanup in Mau

तमसा नदी की स्वच्छता के लिए पर्यावरणविद ने सौंपा पत्र

Mau News - मऊ में तमसा नदी में भारी गंदगी फैली हुई है, जिससे नदी काफी दूषित हो गई है। पर्यावरणविद शैलेंद्र यादव ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सफाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह नदी पवित्र है और इसकी सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 28 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
तमसा नदी की स्वच्छता के लिए पर्यावरणविद ने सौंपा पत्र

मऊ। नगर क्षेत्र में स्थित तमसा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे तमसा नदी काफी दूषित हो गई है। इस समस्या के बाबत पर्यावरणविद शैलेंद्र ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पत्रक के माध्यम से बताया हनुमान घाट से लेकर भीटी पुल तक तमसा नदी के तट पर भारी मात्रा में कचरा फैल चुका है। इसकी सफाई के लिए पहल करने की आवश्यकता है। पर्यावरणविद् शैलेंद्र यादव ने बताया तमसा नदी जो मऊ की जीवनदायनी नदी है। उसके तट पर पूर्ण रूप से गंदगी फैल चुकी है। मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि मानसून का मौसम आ चुका है और नदी की साफ-सफाई होनी चाहिए।

यह नदी पवित्र है, जिसके किनारे श्रीरामचंद्र बनवास के समय में पहली रात गुजारे थे। इस नदी की साफ-सफाई होनी चाहिए। अगर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो जाएगा, तो यह नदी साफ सुथरी हो जाएगी। यह नमामि गंगे की एक सहायक नदी है। मां गंगा तब तक साफ नहीं हो सकती है, जब तक तमसा नदी में साफ-सफाई का कार्य न हो। उन्होंने कहा एसटीपी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट यहां पर अबतक नहीं बना है, जिसे बनवाया जाना नितांत आवश्यक है। पत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तमसा की सफाई के लिए अभियान चलाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में शहरवासियों को आगे आने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।