Tragic Road Accident in Halderpur Youth Dies Another Seriously Injured पिकअप में टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Road Accident in Halderpur Youth Dies Another Seriously Injured

पिकअप में टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

Mau News - हलधरपुर थाना क्षेत्र में फंतासिया वॉटर पार्क के समीप एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय प्रशांत चौहान की मौत हो गई। बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल लाल बहादुर चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप में टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फंतासिया वॉटर पार्क के समीप रविवार रात्रि सवा आठ बजे सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में एक बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। वहीं गम्भीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गम्भीर देखकर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुड़सुरी निवासी 20 वर्षीय प्रशांत चौहान पुत्र योगेंद्र चौहान एवं 20 वर्षीय लाल बहादुर चौहान पुत्र कपिल चौहान बाइक पर सवार होकर के रतनपुरा बाजार से अपने घर भुड़सुरी जा रहे थे। रास्ते में फंतासिया वॉटर पार्क के सामने एक पिकअप वाहन डीजल समाप्त हो जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान बाइक चला रहा प्रशांत चौहान अपनी बाइक समेत पिकअप में टकरा गया। इस घटना में प्रशांत चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठे लाल बहादुर चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान गश्त कर रहे सिपाहियों ने मृतक और घायल को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने प्रशांत चौहान के मृत होने की पुष्टि कर दी, जबकि लाल बहादुर चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। यहां स्थिति गम्भीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मृतक प्रशांत चौहान के शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

प्रशांत के लिए लड़की देखने वाले थे परिजन

पहसा। प्रशांत चौहान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों ने बताया कि प्रशांत के शादी की बातचीत चल रही थी। सोमवार को परिवार वाले वधू देखने जाने वाले थे। परंतु उसके एक दिन पूर्व ही यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे से भुड़सुरी ग्राम पंचायत में मातम पसरा हुआ है। जिला अस्पताल में जांच के बाद सोमवार को शव घर पहुंचने के बाद परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों के करुण क्रंदन से ग्रामीणों की आंखें नम हो उठीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।