युवकों के दो गुटों में मारपीट, हंगामा, फायरिंग का आरोप
Saharanpur News - गंगोह में एक बाइक के पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में काम करने वाले युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग हुई। मोहद्दीनपुर के युवक जब घर लौट रहे थे, तो हाजीपुर के युवकों ने उन्हें रोका और बाइक...

गंगोह। कस्बा गंगोह गणेश विद्यार्थी शंकर चौक के निकट बाईपास पर बाइक के पार्ट्स बनाने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में गांव हाजीपुर और मोहद्दीनपुर के युवक काम करते हैं। बताया जाता है कि फैक्टरी में दोनों पक्षों के युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है। आरोप है कि फैक्टरी से छुट्टी के बाद जब मोहद्दीनपुर के युवक बाइक पर घर लौट रहे थे तो रास्ते में बीराखेड़ी गांव में बस अड्डे के पास हाजीपुर के युवकों उनको रोक लिया। आरोप है कि इनके साथ मारपीट करते हुए हंगामा किया और बाइक छीनकर फरार हो गए। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की है। पता लगते ही कोतवाली गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पूर्व आरोपी फरार हो गए। कोतवाली गंगोह इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।