बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन
बहादुरगंज । निज संवाददाता बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून खिलाफ धरना प्रदर्शनबहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून खिलाफ धरना प्रदर्शनबहादुरगंज में वक्फ संश
बहादुरगंज, निज संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में सोमवार को बहादुरगंज स्थित खेल स्टेडियम में भारी संख्या में लोग धरना- प्रदर्शन में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार वक्फ संघर्ष कमिटी बहादुरगंज के बैनर तले आयोजित वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन स्थानीय राजद विधायक अंजार नईमी, अमौर विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान, जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह प्रतिनिधि फैयाज आलम, नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, जिला पार्षद फैजान सहित दर्जनों लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की। लगभग तीन घंटे तक चले शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद धरनास्थल से थाना रोड, झांसी रानी चौक, अस्पताल चौक से ब्लाक दफ्तर तक पैदल प्रोटेस्ट मार्च निकालकर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीओ बहादुरगंज को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन पत्र सौंपा। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुफ्ती जसीम,एम गाजी आदि सहित बड़ी संख्या में लोाग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।