भारत माता के जयकारे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
Mau News - रतनपुरा क्षेत्र की गाढ़ा ग्राम पंचायत में युवा नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल लोग 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यात्रा के अंत में जनसभा में...
पहसा। पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार रतनपुरा क्षेत्र की गाढ़ा ग्राम पंचायत में िस्थत गाढ़ा शिव मंदिर से युवा नेता संतोष कुमार सिंह उर्फ संतु सिंह के नेतृत्व में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के गगनभेदी नारे, वंदे मातरम के उद्घोष करते आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत का भ्रमण कर पुन: शिव मंदिर पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि हमारी सेना ने जिस बहादुरी का परिचय दिया, जिस कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है, उसकी चर्चा संपूर्ण विश्व में हो रही है।
पाकिस्तान के नापाक इरादों और आतंकवादी मंसुबो को ध्वस्त करने के लिए सेना ने जिस प्रकार की कार्रवाई की उसके लिए देश की जनता ऋणी है और सेना बधाई की पात्र है। कहा कि आज संपूर्ण विश्व को चाहिए कि आतंकवाद के खात्मे के उद्घोष के साथ भारत ने जो निर्णायक रास्ता अपनाया है सभी उसका समर्थन करें और भारत के साथ कंधा में कंधा मिलाकर आतंकवाद को समाप्त करने की कार्रवाई में सहभागी बने। क्योंकि किसी न किसी रूप में आतंकवाद सभी के लिए नासूर बना हुआ है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार, विपिन वर्मा, मोहन कुमार गुप्ता, रामनिवास खरवार, विनोद, सोमनंदन मौर्य, बलवंत, शिवम, जोगिंदर, गुंजन, राजेश, बृजेश, सत्येंद्र, शैलेश, राजन, सतीश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।