रेलिंग तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक
Mau News - रानीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। चालक और खलासी बाल-बाल बचे। ट्रक चालक अली हसन और परिचालक फैजान बरेली जा रहे थे। अचानक एक ट्रेलर ने ब्रेक लगाया, जिससे...
रानीपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर भुसुवा के पास 274.7 माइलस्टोन पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। संयोग अच्छा था कि इस वाहन की चपेट में कोई नहीं आया। बड़ी दुर्घटना टल गई। चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। ट्रक का चालक अली हसन और परिचालक फैजान पटना से पेपर रोल लेकर बरेली जा रहे थे। रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की दोपहर भुसुवा के पास 274.7 माइलस्टोन के समीप आगे जा रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन को बचाने के दौरान नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया।
संयोग अच्छा था कि ट्रक पलटा नहीं और कोई जनहानि नहीं हुई। चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई। चालक-परिचालक दोनों बदायूं जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया सामने वाले ट्रेलर ने लापरवाही से ब्रेक लगाया था। इससे उनका ट्रक अनियंत्रित हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।