ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे सवार
Mau News - कोपागंज थाना क्षेत्र के रेवरीडीह में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक मौके...

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के रेवरीडीह में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास सोमवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे अनियंत्रित ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। टक्कर की आवाज तेज होने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार सवार भीटी का निवासी बताया जा रहा है। वह अपनी मां को लेकर घर जा रहा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। मौका देख ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।