माटीकला के कारीगरों को मिलेगा रोजगार
Mau News - उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने माटीकला बोर्ड का गठन किया है। 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। 18 से 55 वर्ष के परंपरागत कारीगरों को 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। आवेदन...

मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा जनपद को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। बताया कि जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष हो तथा माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हों ऐसे कामगारों के लिये मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनांतर्गत 10 लाख रुपये तक ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को कम से कम आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन की अन्तिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अंधा मोड़ भीटी एवं मोबाइल नम्बर 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।