विश्वकर्मा समाज में जागरूकता लाने का निर्णय
Mau News - मऊ के इब्राहिमाबाद में विश्वकर्मा उत्थान सेवा समिति की बैठक हुई। इसमें सभी ने सामाजिक कार्यों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया। अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने समाज में एकता और भाईचारे पर जोर दिया।...

मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में विश्वकर्मा उत्थान सेवा समिति दोहरीघाट इकाई की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी को मिलकर सामाजिक कार्यों में और सहयोग बढ़ाना होगा, ताकि समाज के प्रत्येक सदस्य एवं पूरे विश्वकर्मा समाज के साथ हर व्यक्ति को लाभ मिल सके। अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा कायम रखने का है। विश्वकर्मा समाज की पूरे विश्व में अलग ही पहचान है। विश्वकर्मा के बिना सारा समाज अधूरा है। अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति और सभी मंदिरों के दंड ध्वज, सोने की लंका, विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र, पुष्पक विमान, द्वारकापुरी देवी-देवताओं के अस्त्र शस्त्र, सिंहासन, मूर्ति कला, स्वर्ण कला भवन निर्माण आदि के विश्वकर्मा ही निर्माता हैं। विश्वकर्मा विज्ञान के आविष्कारक हैं। सुजीत विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के सभी लोग एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय दें और अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा के लिए प्रेरित करें। कहा कि हमें धार्मिक और सामाजिक कार्यों के अलावा राजनीति में भी आगे आना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।