World Sparrow Day Celebration with Art and General Knowledge Competition at Dubari Primary School विश्व गौरैया दिवस पर प्रतियोगिता के विजेता बच्चे सम्मानित, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWorld Sparrow Day Celebration with Art and General Knowledge Competition at Dubari Primary School

विश्व गौरैया दिवस पर प्रतियोगिता के विजेता बच्चे सम्मानित

Mau News - दुबारी प्राथमिक विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 2 से 5 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा 5 में गुंजा चौहान, अंशिका और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 21 March 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
विश्व गौरैया दिवस पर प्रतियोगिता के विजेता बच्चे सम्मानित

दुबारी। फतहपुर मडांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुबारी नंबर वन पर गुरुवार को इको क्लब गतिविधि के अंतर्गत विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय दुबारी में चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 5 तक के छात्रों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में गौरैया चित्र बनाकर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने लिखे। कक्षा 5 में गुंजा चौहान, अंशिका और समीर यादव, कक्षा 4 में शालू, सुनैना और हिमांशु ने तो वहीं कक्षा 3 में नयना जायसवाल, प्रिया तिवारी और आरती यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार हासिल किया। छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालमुकुंद पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रंजू मौर्या, चंद्रप्रकाश, प्रीति यादव, प्रतिभा गुप्ता, ज्योति मौर्या आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।